इटावा में 2030 तक रखा गया मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य
Etawah-auraiya News - विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टाफ और डाक्टरों ने मलेरिया उन्मूलन की शपथ ली। जिला मलेरिया अधिकारी ने मलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम की जानकारी दी...

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर सीएमओ कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टाफ व डाक्टरों को मलेरिया उन्मूलन की शपथ दिलाई। जिला मलेरिया अधिकारी एसएन सिंह ने मलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत जिले में चल रहे मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ डा.बीके सिंह ने अध्यक्षता की और विश्व मलेरिया दिवस के ऊपर प्रकाश डाला। डिप्टी सीएमओ डा. श्रीनिवास यादव ने जिले में मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में एलए/एलटी व आशा के द्वारा किए जा रहे कार्यो तथा जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। संयुक्त जिला अस्पताल में भी विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. अनिल कुमार पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा. पारितोष शुक्ला हॉस्पिटल मैनेजर डा. सरताज अहमद, डा. निखिलेश मात्रिका, रजनी पांडे फार्मासिस्ट सुनील कुमार फार्मासिस्ट पुष्पदीप मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।