Local Anger Over Incomplete Road Construction in Farrukhabad काम में देरी से नाराज हैं लोग, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsLocal Anger Over Incomplete Road Construction in Farrukhabad

काम में देरी से नाराज हैं लोग

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के हैवतपुर गढ़िया ग्राम पंचायत में नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही सड़क का निर्माण दो महीने बाद भी पूरा नहीं हुआ। स्थानीय लोग नाराज हैं और आरोप है कि ठेकेदार पालिका की सिल्ट का उपयोग कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
काम में देरी से नाराज हैं लोग

फर्रुखाबाद, संवाददाता। नगर पालिका की ओर से हैवतपुर गढ़िया ग्राम पंचायत में जो सड़क बनायी जा रही है। उसका निर्माण दो माह बाद भी पूरा नही हो सका है। इससे स्थानीय लोग खासे नाराज हैं। आरोप है कि ठेकेदार की ओर से पालिका की सिल्ट डालकर सड़क का भराव कराया जा रहा है। नरकसा का आधार बनाकर नगर पालिका की ओर से हैवतपुर गढ़िया ग्राम पंचायत में साठ मीटर की सड़क का निर्माण कराने को नाली का निर्माण तो हो चुका है मगर करीब एक फिट के भराव के लिए पालिका की सिल्ट ठेकेदार इस्तेमाल कर रहे हैं। नालों की सफाई के दौरान जो सिल्ट निकलती है उसे इसी मार्ग पर पालिका के ट्रैक्टर डाल जाते हैं।

इससे यहां पर लोग दुर्गंध से परेशान हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वैसे तो यह सड़क गलत तरीके से बनायी जा रही है। यदि बन भी रही है तो कुछ लोगो के लाभ के लिए। आगे के हिस्से में जहां पर ठीक ठाक बस्ती है वहां तक सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मामले में शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।