सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न पत्रों का होगा हस्तान्तरण
Farrukhabad-kannauj News - ये कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दिन सुबह सात बजे ट्रेजरी में उपस्थित होंगे और प्रश्न पत्रों को लेकर अपने परीक्षा केंये कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट

फर्रुखाबाद, संवाददाता। पुलिस भर्ती परीक्षा की शुचिता के लिए पुलिस और प्रशासन हर स्तर से तैयारियां कर रहा है। परीक्षा की शुचिता के लिए ही सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न पत्रों का हस्तान्तरण होगा और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेंटर पर पहुंच जायेंगे। डीएम और एसपी की उपस्थिति में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रणनीति बनायी गयी। निर्देश दिये गये कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दिन सुबह सात बजे ट्रेजरी में उपस्थित होंगे और प्रश्न पत्रों को लेकर अपने परीक्षा केंद्र पर पूर्व निर्धारित रूट से ही जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा के लिए निर्धारित कंपनी के प्रतिनिधि के सामने सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न पत्रों का हस्तान्तरण करेंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, पर्स, स्मार्ट वाच, सनग्लासेस, हैंडबैग ³नहीं जायेगा। सेंटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। सभी के पास आईडी कार्ड होने चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक फोटो कापी दुकान, सायबर कैफे बंद रहेंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा नियत की गयी है। केंद्रों पर सीसीटीवी कं ट्रोल रूम बनेंगे जिसमें एक सब इंस्पेक्टर की डयूटी रहेगी। परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, पेन के अलावा कुछ भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट पुस्तिका का विधिवत अध्ययन कर लें। परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य खराब होने पर केंद्र पर ही मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। जिला अस्पताल, परीक्षा केंद्रों के आस पास के सीएचसी और पीएचसी भी अलर्ट मोड पर रहेंगे। सीडीओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आदि बैठक में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।