मोबाइल और टार्च की रोशनी में देखे गये मरीज
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में बिजली की खराबी के कारण मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह तीन घंटे तक बिजली नहीं आई, जिसके चलते डॉक्टरों को मोबाइल की रोशनी में मरीजों की जांच...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल में बिजली की व्यवस्था मरीज और तीमारदारों को परेशान कर रही है। सुबह तीन घंटे तक अस्पताल में बिजली का झंझट रहा। इसके चलते वार्ड में जहां मरीज परेशान हुये तो वहीं ओपीडी मेंे इलाज कराने पहुंचे रेागियों को दिक्कत हुयी। मोबाइल और टार्च की रोशनी में बीमार देखे गये। सुबह 9:30 बजे से लोहिया अस्पताल की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गयी। इनवर्टर जो चल रहे थे उनसे ही काम चला।कई जगह प्रकाश की व्यवस्था ठीक नही थी। अधिकतर प्रमुख डॉक्टरों के कक्ष में भी अंधेरा था। ऐसे में दिक्कतों का सामना मरीज और तीमारदारों को करना पड़ा।
ओपीडी में आर्थो सर्जन ने बैठकर मोबाइल की रोशनी में मरीजों को देखा। अन्य डॉक्टर भी इसी तरह से मरीजों को देखने में लगे रहे। आर्थो सर्जन ने तो एक्सरे भी मोबाइल जलाकर ही देखे। बिजली की व्यवस्था जो बिगड़ी उसका असर लैब और एक्सरे पर भी हुआ। यहां पर भी कम संख्या में एक्सरे हो पाये। ऐसे में लोगों को इंतजार करना पड़ा। दोपहर 12:30 बजे के बाद जनरेटर चालू हुआ तब जाकर मरीज और तीमारदारों को राहत मिली।ओपीडी में ठीक से काम चला दोपहर 12:40 तक ही ओपीडी में पर्चे बने। इस समय मौसम का जो मिजाज बदल रहा है उसके चलते बीमारों की भीड़ भी लग रही है। ओपीडी के लिए दूर दूर से मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टर भी समय से नहीं बैठते इससे भी दिक्कत आ रही है। सीएमएस डॉ.अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि बिजली को लेकर क्या दिक्कत आ रही हैइसे दिखवाया जायेगा और सही कराया जायेगा। मैनुअल ही बने पर्चे, नेट नहीं चला फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल में जो बिजली की व्यवस्था बिगड़ी है उससे और भी दिक्कतें खड़ी हो रही हैं। सुबह को 400 पर्चे ही आनलाइन बन पाये थे। इस बीच बिजली की व्यवस्था जो बिगड़ी उसके चलते नेट की भी समस्या खड़ी हो गयी। मरीजो को कोई दिक्कत न हो इसलिए मैनुअल पर्चे बनाने का काम किया गया। मरीजों ने अपने पर्चो को बनवाया और ओपीडी में लाइन में लगकर डॉक्टर को दिखाने के बाद दवा ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।