Retired Soldier Defrauded of 37 Lakhs in Petrol Pump Scam पेट्रोल पंप लेने के चक्कर में रिटायर्ड फौजी से 37 लाख की ठगी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsRetired Soldier Defrauded of 37 Lakhs in Petrol Pump Scam

पेट्रोल पंप लेने के चक्कर में रिटायर्ड फौजी से 37 लाख की ठगी

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में एक रिटायर्ड फौजी सुरेश चंद्र को पेट्रोल पंप खरीदने के नाम पर 37 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा। फरवरी में एक वेबसाइट पर संपर्क करने के बाद, उन्होंने अपने दस्तावेज भेजे और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 28 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंप लेने के चक्कर में रिटायर्ड फौजी से 37 लाख की ठगी

फर्रुखाबाद, संवाददाता। पेट्रोल पंप लेने के चक्कर में एक रिटायर्ड फौजी से 37 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी। इसको लेकर सायबर सेल में शिकायत की गयी है। पुलिस की टीम पूरे मामले में जांच कर रही है। फतेहगढ़ कोतवाली के ग्रानगंज मोहल्ला निवासी रिटायर्ड फौजी सुरेश चंद्र ने फरवरी माह में एक साइट पर पंप को लेकर सर्च किया था। इसमें उन्हें एक साइट मिल गयी जिसमें नंबर के साथ ईमेल का भी पता चला। इसके बाद बातचीत आगे बढ़ती गयी और उन्होंने अपने कागज भेजे। धीरे धीरे करके 37 लाख की उनसे ठगी कर ली गयी। जब उन्हें बाद में इसका अहसास हुआ तो उन्होने सोमवार को सायबर थाना पुलिस से इसकी शिकायत की।

अब पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। सायबर थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि रिटायर्ड फौजी ने 37 लाख की ठगी होने की शिकायत की है। किस किस खाते में पैसा गया है इसको लेकर जांच की जा रही है। इसमें कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।