Thieves Target Livestock in Farrukhabad Villagers Fear for Their Animals ललकारने पर भागे चोर, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsThieves Target Livestock in Farrukhabad Villagers Fear for Their Animals

ललकारने पर भागे चोर

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा इलाके में फिर से चोरों ने दस्तक दी है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। चोर पशुओं को निशाना बना रहे हैं और पुलिस की मदद से भी अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
ललकारने पर भागे चोर

फर्रुखाबाद। थाना मऊदरवाजा इलाके में फिर से चोरों की दस्तक होने लगी है। इससे ग्रामीण दहशत में है और रतजगा करने को मजबूर है। चोर पशुओं को निशाना बनाते है। सरैया, न्यामतपुर, बाबरपुर, नेकपुर आदि इलाकों में पहले भी चोर पशुओं की चोरी कर चुके है। पुलिस से शिकायत के बाद भी अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। अब एक बार फिर रात में चोर इन गांव में देखे जाने से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में पुलिस गस्त नहीं करती है। रात के समय अगर पुलिस गस्त करे तो चोर पकड़े जाएं।

पशु चोर भोर 3 बजे से चार बजे तक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है और इसी समय पुलिस सड़कों से गायब होती है इसका चोर खूब फायदा उठा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गस्त बढ़ाए नहीं तो चोर फिर से चोरी की घटनाएं करने में कामयाब हो जाएंगे और पशु पालकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया िक सरैया गांव में भोर में मवेशी चोर आ गये थे जो ललकारने पर भाग गये ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।