Fatal Accident in Fatehpur Drunk Bikers Crash into Home One Dead Two Injured फतेहपुर में तेज रफ्तार बाइक घर में घुसी, एक की मौत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatal Accident in Fatehpur Drunk Bikers Crash into Home One Dead Two Injured

फतेहपुर में तेज रफ्तार बाइक घर में घुसी, एक की मौत

Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता खखरेरु थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव समीप तीन बाइक सवार साथी नशे

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 26 April 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में तेज रफ्तार बाइक घर में घुसी, एक की मौत

फतेहपुर, संवाददाता खखरेरु थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव समीप तीन बाइक सवार साथी नशे में धुत होकर बाइक समेत घर में घुस गए। हादसे में बाइक सवार एक साथी की मौके पर मौत हो गई। वही घर में खाना बना रहीं महिला व उसके पुत्र पुत्री घायल हो गए, सभी को सीएचसी भेजा गया। जहां से महिला को रेफर कर दिया गया।

बताते है कि बीती रात 40 वर्षीय सोनू यादव पुत्र मुकेश यादव निवासी कुल्ली मानूपुर अपने दो और साथियों के साथ खखरेरु किसी काम से गए थे। वापसी करते समय क्षेत्र के शिवपुरी गांव समीप तेज रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक सवार साथी बाइक के साथ सीधा सविता पत्नी मुन्ना, निवासी शिवपुरी के घर के अंदर घुस गए। महिला अपने घर के बाहर बने छप्पर के नीचे पुत्री रिया, व पुत्र आनंद के साथ खाना पका रहीं थी। जहां मोटर साईकिल की चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गए। वही घायल बाइक सवार में अमन कुमार सोनकर, अतिराज सोनकर, समेत सभी को सीएचसी खखरेरु भेजा गया। हादसे में सोनू कि मौके पर मौत हो गईं। बताया गया कि महिला के सर में गंभीर चोंटे आई हैं जिसे रेफर कर दिया गया तथा सीएचसी में घायलों का हल्का उपचार करते हुए उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवपुरी छोटका की पत्नी अपने सात माह के पुत्र को दरवाज़े के सामने गोद में लिए बैठी थी, जहां बाइक सवार की टक्कर से बच्चा गोद से छिटक कर दूर गिरा हलाकि गोद से छिटका अबोध बालक बाल बाल बचा। स्थानीय लोगी की माने तो घटना के बाद देखा गया की बाइक सवार तीनों साथियों के जेब में शराब की बोतल मिली जिससे यही कयास लगाए जा रहा हैं की बाइक सवार तीनों साथी नशे की हालत में थे। थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद ने बताया की शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।