Joy in OBC Community as PM Announces Caste Census A Historic Decision for Rights and Recognition जातीय जनगणना से ओबीसी को मिलेगी पहचान-अमित, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsJoy in OBC Community as PM Announces Caste Census A Historic Decision for Rights and Recognition

जातीय जनगणना से ओबीसी को मिलेगी पहचान-अमित

Fatehpur News - फोटो संख्या-9 में जातीय जनगणना से ओबीसी को मिलेगी पहचान-अमित जातीय जनगणना से ओबीसी को मिलेगी पहचान-अमित

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 5 May 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
जातीय जनगणना से ओबीसी को मिलेगी पहचान-अमित

फतेहपुर। प्रधानमंत्री द्वारा जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद ओबीसी समाज में खुशी दिखाई दे रही है। ओबीसी समाज ने इसे एक साहसिक निर्णय बताते हुए ओबीसी समाज को पहचान व उनका अधिकार दिलाने का बड़ा अवसर मिलने की बात कही है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने पार्टी कार्यालय में होने वाली पत्रकार वार्ता में कहा कि पीएम ने जिस साहस से जातीय जनगणना कराये जाने का फैसला लिया है। उसने देश की राजनीति में एक नया इतिहास लिखने का काम किया है। जातीय जनगणना कराने से अन्य पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों की पहचान होगी।

साथ ही जनसंख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकार पाने का भी अवसर मिलेगा। कहा कि जातीय जनगणना 94 साल के लंबे अन्तराल में नहीं हो सकी। कहा कि कांग्रेस व गैर भाजपा दलो की सरकारों ने जातीय जनगणना कराने का साहस नहीं जुटाया। जबकि विभिन्न पार्टियों के लोग जातीय जनगणना कराने के फैसले का श्रेय लेने की होड़ में खड़े हो गये हैं। कहा कि इस फैसले से ओबीसी समाज में जश्न का माहौल है, लोग खुशियां मना रहे हैं। दरअसल इस फैसल से ओबीसी समाज के लोगों को शिक्षा, अर्थ व्यवस्था एवं राजनीति में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कहा कि ओबीसी मोर्चा कांग्रेस, सपा एवं गैर भाजपाई दलों की पिछड़ा विरोधी मानसिकता का पर्दाफाश करेगा। इस मौके पर जितेंद्र विश्वकर्मा, रवी कुमार, अखिलेश कुमार भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।