Traffic Police Seizes 5 E-Rickshaws and Issues 66 Challans in Special Drive पांच ई-रिक्शा सीज,66 का चालान, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTraffic Police Seizes 5 E-Rickshaws and Issues 66 Challans in Special Drive

पांच ई-रिक्शा सीज,66 का चालान

Fatehpur News - फतेहपुर में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गुरुवार को पांच ई-रिक्शा सीज किए और 66 वाहनों का चालान किया। बिना फिटनेस और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 35 सौ रुपये शमन शुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 25 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
पांच ई-रिक्शा सीज,66 का चालान

फतेहपुर। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जानेवाले विशेष अभियान के क्रम में गुरुवार को पांच ई-रिक्शा सीज करने के साथ ही ई-रिक्शा सहित अन्य 66 वाहनों का चालान किया गया। यातायात प्रभारी लालजी सविता के नेतृत्व में चलाए जाने वाले अभियान के तहत पुलिस ने बिना फिटनेस और बिना नम्बर प्लेट लगे वाहनों एवं नाबालिक द्वारा ई रिक्शा संचालकों पर कार्यवाही की। उन्होंने 56 ई-रिक्शा का सहित कुल 66 वाहनों का चालान करने के साथ पांच ई-रिक्शा सीज किए। साथ ही तीन वाहनों से 35 सौ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया वहीं लखनऊ बाईपास पुल के नीचे खडे वाहनों व अतिक्रमण को हटवाया गया तथा जानकारी परक पम्पलेटों का वितरण कर लोगो को जागरुक किया। आदि वितरित कर आमजनमानस को यातायात के प्रति जागरुक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।