गैंग लीडर मानवेन्द्र उर्फ मोनू का गैंग इंटर रेंज घोषित
Firozabad News - अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने मानवेन्द्र उर्फ मोनू के गैंग को इंटर रेंज गैंग आईआर 18 के रूप में पंजीकृत किया है। यह गैंग फिरोजाबाद और मथुरा में वाहन सवारों को लूटने और चोरी की वारदातों में लिप्त है।...

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने जनपद के एक शातिर गैंग लीडर के गैंग को इंटर रेंज गैंग घोषित किया है। अपर पुलिस महानिदेशक ने गैंगलीडर अभियुक्त मानवेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र रघुराज सिंह के गैंग को इंटर रेंज गैंग आईआर 18 के रूप में पंजीकृत किया है। वह जरौली कलाँ थाना टूण्डला का रहने वाला है। गैंग लीडर मानवेंद्र एक संगठित गिरोह बनाकर अपने अन्य साथियों संग मिल वारदातों को अंजाम देता है। वह लोग फिरोजाबाद व जनपद मथुरा में सुनसान स्थानों पर वाहन सवारों को रोककर मारपीट कर कैश वाहन लूटने की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसके अलावा ट्यूबवेल, गोदाम आदि स्थल में रखा कीमती सामान चोरी करते हैं।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में गैंग का चिन्ह्नीकरण किया। जिसका प्रस्ताव तैयार कर गैंग पंजीकरण को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा को भेजा था। उसी के आधार पर कार्यवाही हुई। गैंगलीडर व इसके अन्य 5 सदस्यों पर फिरोजाबाद एवं जनपद मथुरा के विभिन्न थानों में गम्भीर अपराधों में डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।