प्लग को सही करते समय विद्युत करंट लगने से युवक की मौत
Firozabad News - थाना लाइन पार क्षेत्र में 40 वर्षीय नरेंद्र की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। वह बाथरूम में बल्ब का प्लग ठीक कर रहा था, तभी करंट लग गया। परिवार शादी समारोह से लौटने पर उसे बेहोशी की हालत में पाया।...

थाना लाइन पार क्षेत्र में विद्युत करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह प्लग को सही कर रहा था। रघुवर नगर निवासी 40 वर्षीय नरेंद्र पुत्र कैलाश चंद्र बेकरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसका परिवार शनिवार को एक शादी समारोह में गया था। वह घर पर बाथरूम में लगे बल्व के प्लग को सही कर रहा था। तभी करंट लग गया। वह काफी समय तक वहीं पर पड़ा रहा। परिजन जब शादी समारोह से घर लौट कर आए देखा तो नरेंद्र बेहोशी की हालत में पड़ा था। नरेंद्र का ससुर कालीचरण उसे आनन-फानन में रकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए।
जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक ने अपने पीछे चार पुत्रियों को छोड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।