Indian Bank Scandal Manager and Cashier Suspended After Funds Disappear इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक और कैशियर निलंबित, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsIndian Bank Scandal Manager and Cashier Suspended After Funds Disappear

इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक और कैशियर निलंबित

Firozabad News - जसराना के इंडियन बैंक में खाताधारकों की शिकायत पर जांच के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक और कैशियर को निलंबित कर दिया गया है। पिछले तीन-चार दिनों में कई खातों से पैसे गायब होने की घटना के बाद अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 March 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक और कैशियर निलंबित

जसराना के घिरोर रोड पर इंडियन बैंक में खातों में से रुपये निकालने की खाता धारकों ने अधिकारियों को शिकायत करने के बाद अधिकारियों ने लगातार तीन दिन से जांच पड़ताल की और जांच में आरोप सही पाए जाने पर बैंक के शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को निलंबित कर दिया है। रविवार को भी बैंक में अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। इंडियन बैंक में लगातार तीन-चार दिन से रुपए निकल जाने का मामला कस्बा जसराना में जोर शोर से है। वहीं मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद लगातार बैंक के अधिकारी पीजीएम तरुण विश्नोई अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल कर रहे हैं। कई उपभोक्ताओं के लाखों रुपए जाने के बाद बैंक के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। बैंक में खाता धारकों के खातों में लाखों रुपये गायब करने के मामले में शनिवार की देर रात तक जांच चलती रही‌। रविवार को अवकाश के दिन भी बैंक खुलवाकर जांच टीम पड़ताल करती रही।

मेरठ से आए अधिकारियों की एक टीम ने बैंक में पहुंचकर अभिलेखों को खंगालना शुरू कर दिया। पीजीएम तरुण विश्नोई ने जांच में अभिलेखों में गड़बड़ी पाई जाने के बाद शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह एवं कैशियर जयप्रकाश को निलंबित कर दिया है। बैंक के खातों से रुपए गायब होने की जानकारी मिलने पर कई खाता धारक बैंक से रुपए निकालने के लिए सोमवार को पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि उपभोक्ताओं को मायूसी का सामना करना पडेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।