इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक और कैशियर निलंबित
Firozabad News - जसराना के इंडियन बैंक में खाताधारकों की शिकायत पर जांच के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक और कैशियर को निलंबित कर दिया गया है। पिछले तीन-चार दिनों में कई खातों से पैसे गायब होने की घटना के बाद अधिकारियों ने...

जसराना के घिरोर रोड पर इंडियन बैंक में खातों में से रुपये निकालने की खाता धारकों ने अधिकारियों को शिकायत करने के बाद अधिकारियों ने लगातार तीन दिन से जांच पड़ताल की और जांच में आरोप सही पाए जाने पर बैंक के शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को निलंबित कर दिया है। रविवार को भी बैंक में अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। इंडियन बैंक में लगातार तीन-चार दिन से रुपए निकल जाने का मामला कस्बा जसराना में जोर शोर से है। वहीं मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद लगातार बैंक के अधिकारी पीजीएम तरुण विश्नोई अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल कर रहे हैं। कई उपभोक्ताओं के लाखों रुपए जाने के बाद बैंक के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। बैंक में खाता धारकों के खातों में लाखों रुपये गायब करने के मामले में शनिवार की देर रात तक जांच चलती रही। रविवार को अवकाश के दिन भी बैंक खुलवाकर जांच टीम पड़ताल करती रही।
मेरठ से आए अधिकारियों की एक टीम ने बैंक में पहुंचकर अभिलेखों को खंगालना शुरू कर दिया। पीजीएम तरुण विश्नोई ने जांच में अभिलेखों में गड़बड़ी पाई जाने के बाद शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह एवं कैशियर जयप्रकाश को निलंबित कर दिया है। बैंक के खातों से रुपए गायब होने की जानकारी मिलने पर कई खाता धारक बैंक से रुपए निकालने के लिए सोमवार को पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि उपभोक्ताओं को मायूसी का सामना करना पडेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।