Medical Association Shikohabad Condemns Terror Attack in Pahalgam Calls for Action Against Terrorism आंतक पर कड़ा प्रहार करे केंद्र सरकार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMedical Association Shikohabad Condemns Terror Attack in Pahalgam Calls for Action Against Terrorism

आंतक पर कड़ा प्रहार करे केंद्र सरकार

Firozabad News - शिकोहाबाद के मेडिकल एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में कटरा बाजार में शोक सभा आयोजित की। पदाधिकारियों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
आंतक पर कड़ा प्रहार करे केंद्र सरकार

शिकोहाबाद। मेडिकल एसोसिएशन शिकोहाबाद के पदाधिकारियों ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर कटरा बाजार के पक्का तालाब पर एक शोक सभा कर मृतकों को श्रद्धाजंलि दी। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मगन गोयल ने कहा कि कश्मीर में जिस प्रकार से पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों की हत्या की है उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता। दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अरुण गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि पीओके में संचालित सभी आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद किया जाए। सरकार को पीओके को भारत में मिलाने के लिए काम किया जाए। जब तक पीओके भारत में नहीं मिलेगा तब तक आतंक का सफाया नहीं होगा। इंद्रपाल सिह दद्दू ने कहा कि सभी भारतवासी सरकार के एक्शन के इंतजार में है। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में अगर जंग भी होती है तो उसके लिए भी तैयार हैं। इस बार पाकिस्तान को माफ करने के मूड में नहीं हैं। मांग करने वालों में विपिन बिहारी गुप्ता, अमित अग्रवाल, सत्यपाल, शरद जैन, अभिषेक उपाध्याय, पवन अग्रवाल, चंदन जैन, सुनील जैन, प्रकाश जैन, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, संजीव कुमार अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल आदि मेडिकल कारोबारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।