Pregnant Woman s Nightmare Doctors Abandon After Botched Procedure बच्चेदानी व नस काटने पर डॉक्टर दंपति के विरुद्ध मुकदमा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPregnant Woman s Nightmare Doctors Abandon After Botched Procedure

बच्चेदानी व नस काटने पर डॉक्टर दंपति के विरुद्ध मुकदमा

Firozabad News - एक गर्भवती महिला के पेट में दर्द होने पर चिकित्सक दंपति ने भ्रूण खराब होने का दावा किया और सफाई कर दी। इस प्रक्रिया में महिला की आंत कट गई और चिकित्सक भाग गए। आगरा में इलाज के दौरान महिला की जान बची।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 13 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
बच्चेदानी व नस काटने पर डॉक्टर दंपति के विरुद्ध मुकदमा

एक गर्भवती महिला के पेट में दर्द होने पर क्लीनिक के चिकित्सक दंपति ने महिला के भ्रूण खराब होने की बात कहकर सफाई कर दी। सफाई में बच्चेदानी को काट दिया और एक आंत कट गई। चिकित्सक दंपति क्लीनिक छोड़कर भाग गए। आगरा में इलाज के दौरान महिला की जान बची। उसके पेट में खून जमा हो गया था। अब चिकित्सक दंपति और एक बिचौलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नारखी में भूपेंद्र सिंह निवासी गौंदई ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी सुमन देवी दो महीने की गर्भवती थी। पत्नी को अचानक ब्लीडिंग होने लगी तो ओमवीर सिंह निवासी गौंदई ने बताया कि शिवानी हेल्थ केयर सेंटर बछगांव चौराहा अच्छा क्लीनिक है। यहां पर अच्छे डाक्टर हैं। पत्नी का सही इलाज हो जाएगा। उसकी बात पर विश्वास करके पत्नी को लेकर केयर सेंटर पर गया।

भूपेंद्र ने बताया कि वहां मौजूद डा शिवानी राना और उसके पति महेंद्र सिंह राना ने पत्नी की जांच करने के बाद बताया कि भ्रूण खराब हो गया है। जान का खतरा है। बच्चेदानी की सफाई करनी पड़ेगी। 15 हजार रुपया जमा कराने को कहा। भूपेंद्र ने घबराकर रुपये जमा करा दिए। चिकित्सक दंपति ने बच्चेदानी की सफाई करके शाम को क्लीनिक से छुट्टी दे दी। रात को पत्नी के पेट में दर्द होने लगा। एक टेबलेट खिलाने को कहा। कोई दिक्कत होने पर सुबह क्लीनिक आने की बात कही। जब दर्द बंद नहीं हुआ तो शिवानी हेल्थ केयर पर दिखाने गया। वहां पर कोई डाक्टर नहीं मिला।

भूपेंद्र पत्नी का इलाज आगरा से कराने के बाद बछगांव आया तो पता चला कि शिवानी हेल्थ केयर के चिकित्सक दंपति कई दिनों से गायब हैं। एसएसपी से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर चिकित्सक दंपति और ओमवीर तीनों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।