Sirsaganj Police Arrests Four Notorious Robbers After Car Theft Encounter छह घंटे की मुठभेड़ में चार शातिर कार लुटेरों को दबोचा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSirsaganj Police Arrests Four Notorious Robbers After Car Theft Encounter

छह घंटे की मुठभेड़ में चार शातिर कार लुटेरों को दबोचा

Firozabad News - सिरसागंज पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और मुठभेड़ के दौरान उन्हें दबोच लिया। दो लुटेरों के पैरों में गोली लगी है। इनसे लूट की कार, मोबाइल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 10 Jan 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
छह घंटे की मुठभेड़ में चार शातिर कार लुटेरों को दबोचा

सिरसागंज पुलिस को चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। एक कार को लूटने की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मुठभेड़ करके चारों लुटेरों को दबोच लिया। दो लुटेरों के पैरों में गोली लगी है। थाना सिरसागंज पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार की शाम को नरेन्द्र शर्मा निवासी त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी पूर्वी दिल्ली से कार और मोबाइल लूट लिया था। इसका मुकदमा सिरसागंज थाने में दर्ज कराया था। लूटेरों ने बैगनार कार और मोबाइल लूटने के बाद भाग गए हैं। पुलिस ने तत्काल लूट का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश करने के लिए तीन टीमों का गठन किया। मामले की एसएसपी सौरभ दीक्षित और एसपी देहात के अलावा सीओ सिरसागंज को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुमन यादव पुत्र संजय यादव ग्राम टेढ़ा थाना जयनगर जिला मधुबनी, बिहार, अखिलेश साहनी पुत्र जवाहर साहनी निवासी खेरा टोल मडिया थाना वासुपट्टी जिला मधुबनी, बिहार, गोपाल यादव पुत्र प्रदीप यादव निवासी ग्राम टेढा थाना जयनगर जिला मधुबनी, बिहार, प्रवीन यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम मडिया थाना वासुपट्टी जिला मधुबनी, बिहार को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में सुमन और अखिलेश के पैर में गोली लगी है। इनके कब्जे से लूट की कार, मोबाइल, चार तमंचे, कारतूस, खोखे बरामद किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।