बच्चेदेखते रह गए और ट्रेन की चपेट में आने से कट गई मां
Firozabad News - मक्खनपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय महिला मधु, अपने बच्चों के सामने राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। महिला दवा लेने आगरा जा रही थी और बच्चों को प्लेटफॉर्म पर चढ़ाने के बाद खुद...

थाना मक्खनपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे को देख यात्रियों की चीख निकल गई। 40 वर्षीय महिला की अपने बच्चों के सामने ही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। थाना मटसेना क्षेत्र के गांव वरामई निवासी 40 वर्षीय मधु पत्नी संतोष कुमार शुक्रवार सुबह दवा लेने आगरा जा रही थी। मक्खनपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन की टिकट लेकर वह रेलवे लाइन को पार कर रही थी। उसके साथ उसकी बेटी आरुषि और बेटा रोनू भी थे। दोनों बच्चों को उसने रेलवे प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया, लेकिन महिला के चढ़ते वक्त ही रेलवे लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस आ गई। बच्चों की आंखों के सामने ही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। यह देख प्लेटफॉर्म पर खड़े अन्य यात्रियों के मुंह से भी चीख निकल गई। कुछ ने महिला के बच्चों को आगे बढ़ने से रोका। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मृतका के परिजन पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।