बिजली विभाग में सभी प्रकार के अवकाशों पर रोक
Firozabad News - फिरोजाबाद में विद्युतकर्मियों ने 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। सरकार ने सभी छुट्टियों पर रोक लगाते हुए कर्मचारियों को तुरंत कार्य पर लौटने के निर्देश दिए हैं। हालांकि,...

फिरोजाबाद। विद्युतकर्मियों के 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आन्दोलन को देखते हुए शासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। शासन ने विद्युत विभाग में सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही जो कर्मचारी छुट्टी पर हैं उनको तत्काल कार्य पर लौटने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन को विद्युतकर्मियों ने वापस लेने से पूरी तरह इंकार कर दिया है। शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विद्युत कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के चेयरमैन आशीष गोयल ने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह हड़ताल को देखते हुए अभी से वैकल्पिक व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दें।
उन्होंने कहा है कि विभाग में अग्रिम आदेश तक सभी प्रकार की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जो भी कर्मचारी अवकाश पर है, उन्हें तत्काल कार्य पर लौटने से संबंधित पत्र जारी कर दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आना चाहिए। आपातकाल स्थिति में सभी अधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहना है। वहीं दूसरी ओर अपनी हड़ताल जारी रखने संबंधी फैसले पर विद्युतकर्मी पूरी तरह अड़े हुए हैं। हड़ताल वापस लेने से किया इंकार अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार हड़ताल को वापस लेने से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने पूरी तरह इंकार कर दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जिला सचिव एवं राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उनका यह आंदोलन 29 मई से शुरू होगा। उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।