First slapped several times and then pulled by collar high voltage drama of garden officer s wife UP News पहले मारे कई थप्पड़ फिर कॉलर पकड़कर खींचा, टच होने पर महाप्रबंधक की पत्नी का हंगामा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़First slapped several times and then pulled by collar high voltage drama of garden officer s wife UP News

पहले मारे कई थप्पड़ फिर कॉलर पकड़कर खींचा, टच होने पर महाप्रबंधक की पत्नी का हंगामा

हमीरपुर में ट्रैक्टर से कार में टच होने के बाद जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक की पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला ट्रैक्टर ड्राइवर का कॉलर पकड़कर खींचते और थप्पड़ मारते नजर आ रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 24 March 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
पहले मारे कई थप्पड़ फिर कॉलर पकड़कर खींचा, टच होने पर महाप्रबंधक की पत्नी का हंगामा

हमीरपुर में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक की पत्नी का कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। कार में ट्रैक्टर टच होने के बाद अधिकारी की पत्नी ने चालक को सरेराह ही पीटना शुरू कर दिया। पहले उसे कई थप्पड़ मारे फिर कॉलर पकड़कर बीच सड़क उसे बेइज्जत करती रही। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उनसे भी नोकझोंक की। कुछ देर में ट्रैक्टर का मालिक भी पहुंच गया। इस घटनाक्रम का वीडियो कई लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मजमा ज्यादा जुटा को पुलिस भी पहुंच गई। दोनों पक्षों को थाने लाया गया। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई।

महाप्रबंधक की पत्नी अपने पिता के साथ कार से कानपुर जा रही थी। तभी रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास उनकी कार को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टच कर दिया। इससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद कार में सवार महाप्रबंधक की पत्नी का पारा हाई हो गया। महिला ने ट्रैक्टर का कुछ दूर पीछा किया और फिर चालक को कॉलर पकड़कर खींच लिया। इसके बाद उसे कई थप्पड़ भी लगाए। उसका कॉलर पकड़कर खींचते हुए अपनी कार तक लेकर गई।

ये भी पढ़ें:UP की कानून व्यवस्था काफी खराब, जनता दुखी, योगी सरकार के आठ साल पर बोलीं मायावती

इस दरम्यान हाईवे में जाम की स्थिति पैदा हो गई। महिला को इस तरह पीटने का कुछ लोगों ने विरोध किया तो उनसे नोंकझोंक भी हुई। महिला काफी गुस्से में लोगों से भी भिड़ती हुई नजर आ रही हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होना शुरू हो गया। इसके बाद लोगों की कमेंट्स की बाढ़ आ गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसमें दोनों पक्षों को शांत कराया। तब तक महिला के अधिकारी पति भी हाजिर हो गए। दोनों पक्षों को थाने लाया गया। कोतवाल राकेश कुमार का कहना है कि किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।