Yogi government eight years Mayawati said UP s law and order situation is very bad people are unhappy यूपी की कानून व्यवस्था काफी खराब, जनता दुखी, योगी सरकार के आठ साल पर बोलीं मायावती, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government eight years Mayawati said UP s law and order situation is very bad people are unhappy

यूपी की कानून व्यवस्था काफी खराब, जनता दुखी, योगी सरकार के आठ साल पर बोलीं मायावती

योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने यूपी की कानून व्यवस्था को बहुत खराब बताते हुए कहा कि जनता दुखी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
यूपी की कानून व्यवस्था काफी खराब, जनता दुखी, योगी सरकार के आठ साल पर बोलीं मायावती

यूपी की योगी सरकार ने अपने आठ साल पूरे कर लिए हैं। 2017 में 25 मार्च को ही योगी आदित्यनाथ ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सोमवार को खुद सीएम योगी ने आठ साल की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया। सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को सबसे बेहतर बताया तो बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इसे ही लेकर सरकार पर हमला किया है। मायावती ने यूपी की कानून व्यवस्था को बहुत खराब बताते हुए कहा कि जनता दुखी है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। मायावती ने मनुस्मृति पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी व्यवस्था के बारे में बाबा साहेब आंबेडकर को भी ज्ञान था और हम लोगों को भी है।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक के बाद एक तीन पोस्ट करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर आरक्षण को लेकर निशाना साधी। मनुस्मृति पर भी मायावती ने निशाना साधा। कहा कि मनुस्मृति की व्यवस्था के खिलाफ ही आवाज उठाक बसपा की स्थापना की गई है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी व अन्य किसी भी पार्टी को उनके राजनैतिक स्वार्थ में आरक्षण को लेकर अपने देश के संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे। जरूरत पड़ने पर इसके विरुद्ध बीएसपी संघर्ष के लिए भी तैयार है।

इसके साथ ही यूपी में बीजेपी सरकार का 8 वर्षों का शासनकाल जनता की उम्मीद के हिसाब से पूरे तौर से खरा नहीं उतरा है। कानून-व्यवस्था के मामले में तो स्थिति काफी ज्यादा ख़राब रही है। इससे जनता काफी दुःखी है। यह भी अपील की कि इस ओर सरकार जरूर ध्यान दे।

मायावती ने अपने तीसरे पोस्ट में लिखा कि मनुस्मृति का बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर को पूरा ज्ञान था। उनके अनुयायियों और हमें भी इसका पूरा ज्ञान है। तभी इस व्यवस्था के खिलाफ आवाज़ उठाकर यहां दुःखी व पीड़ितों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी की स्थापना की गई है।