Friends blackmail classmate after student gave birthday party treat stealing money from house बर्थडे पार्टी देने को बच्चे ने घर से चुराए थे 2000, यारों ने ब्लैकमेल कर वसूले 12 लाख और अय्याशी में उड़ा दिए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Friends blackmail classmate after student gave birthday party treat stealing money from house

बर्थडे पार्टी देने को बच्चे ने घर से चुराए थे 2000, यारों ने ब्लैकमेल कर वसूले 12 लाख और अय्याशी में उड़ा दिए

  • दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाले सात स्कूली बच्चे पुलिस की गिरफ्त में हैं। जिस दोस्त ने बर्थडे पार्टी देने के लिए घर से 2 हजार रुपये चुड़ाए, उसी को चोरी वाली बात घर में बताने के नाम पर ब्लैकमेल करके 12 लाख वसूल लिए और अय्याशी में उड़ा दिए।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान, आकाश घोष, लखनऊFri, 11 April 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
बर्थडे पार्टी देने को बच्चे ने घर से चुराए थे 2000, यारों ने ब्लैकमेल कर वसूले 12 लाख और अय्याशी में उड़ा दिए

लखनऊ में 14 साल के एक बच्चे को अपने दोस्तों को बर्थडे पार्टी देने के लिए घर से 2 हजार रुपये चुराना और ये बात उनको बताना इतना पहंगा पड़ा कि पिछले एक महीने से चल रही ब्लैकमेलिंग में उसने जमीन खरीदने के लिए घर में रखे 12.50 लाख रुपये चुराकर उनके हवाले कर दिए। इस वसूली से उसके दोस्त एक महीने से अय्याशी कर रहे थे। ब्लैकमेलिंग के पैसे से कार, बाइक, दो स्कूटी और महंगे मोबाइल खरीदे गए हैं। बच्चे के पिता ने मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की और अब वो सात नाबालिग दोस्त कानून के शिकंजे में हैं।

लखनऊ के अवध कॉलेजिएट स्कूल में क्लास 8 के एक छात्र ने दोस्तों की डिमांड पर अपने बर्थडे की पार्टी देने के लिए घर से 2 हजार रुपए चुरा लिए थे। और उसने ये पार्टी घर से पैसे चुराकर दिए हैं, ये बात उसने बता दी। इसके बाद दोस्त ही एक्सटॉर्शन पर उतर आए। पैसे की मांग बढ़ती गई और मना करने पर कभी उसके घर में चोरी की बात बताने तो कभी हत्या कर देने की धमकी देने तक आ गई। बच्चे के पिता ने 8 अप्रैल को जब कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट लिखाई तब पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को सात बच्चों को हिरासत में ले लिया।

स्कूल में साथ पढ़ने वाली युवती से दोस्ती, शारीरिक संबंध बनाते वीडियो भी बनाया, फिर ब्लैकमेलिंग

एसएचओ प्रद्युमन कुमार ने बताया कि बच्चे के घर में जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए पिता ने 12.50 लाख रुपये रखे थे। बच्चे ने पहले 2 हजार रुपये चुराए और उससे अपनी क्लास के दोस्तों के एक ग्रुप को जन्मदिन की पार्टी दी। फिर क्लास के दूसरे ग्रुप ने पार्टी मांगी जिसे पहले मना कर दिया लेकिन बाद में बच्चा तैयार हो गया। लेकिन इसी बीच दूसरे ग्रुप के साथ-साथ कुछ बाहरी को भी ये पता चल गया कि बच्चे ने पार्टी देने के लिए पैसे घर से चुराए थे। बचपने पर अपराध हावी हो गया और दोस्तों ने इस मौके का फायदा उठाकर बच्चे से पैसे की डिमांड शुरू कर दी। मना करने पर उसके परिवार को बताने और उसे मार देने की धमकी दी गई।

नाबालिग बच्‍चों को बाइक-स्‍कूटी दी तो हो जाएगी वीडियो रिकॉर्डिंग, यूपी में ऐक्‍शन की तैयारी

एसएचओ ने बताया कि बच्चे ने घर से पैसे चुराकर पार्टी देने की कहानी खुलने के डर से घर में रखे और पैसे चुराकर दोस्तों को दिए। हाल ही में बच्चे ने उनलोगों को घर से चुराकर 5 लाख रुपये दिए थे। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दो टीम बनाई और सीसीटीवी फुटेज से लेकर फोन कॉल के रिकॉर्ड की पड़ताल की गई। इसके बाद सात बच्चों को हिरासत में लेकर सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस को वसूले गए पैसे में से लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद भी मिला है।

ब्लैकमेलिंग के पैसे से दोस्तों ने खरीदी कार, बाइक, स्कूटी और मोबाइल

पुलिस के मुताबिक बच्चे के दोस्तों ने पूछताछ में बताया कि 2 अप्रैल को उन लोगों ने 5 लाख रुपये लिए थे और इससे पहले भी कई बार वसूली की थी जिसे आपस में बांट लेते थे। ब्लैकमेलिंग के पैसे से दोस्तों ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर एक कार, एक स्कूटी, दो बाइक, दो महंगे फोन खरीदे थे। ये सारी चीजें पुलिस ने बरामद कर ली है।