Dowry Death Case Police Arrest Cousin-in-law Following Suspicious Hanging of Aarti दहेज हत्या के आरोपी मौसेरे भाई को पुलिस ने भेजा जेल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDowry Death Case Police Arrest Cousin-in-law Following Suspicious Hanging of Aarti

दहेज हत्या के आरोपी मौसेरे भाई को पुलिस ने भेजा जेल

Gangapar News - बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। दहेज हत्या के आरोपी मौसेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 28 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
दहेज हत्या के आरोपी मौसेरे भाई को पुलिस ने भेजा जेल

दहेज हत्या के आरोपी मौसेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बहरिया थाना के रैनी निवासी तीरथ राज सरोज ने बुधवार को बहरिया पुलिस को लिखित तहरीर में बताया कि वह अपने बेटी आरती की शादी फाफामऊ के रंगपुरा गांव निवासी अनिल से 2019 में किया था। आरोप है कि उसके कुछ दिन बाद से आरती के पति अनिल आरती को मारने पीटने लगा था। तंग आकर आरती अपने छह वर्षीय बेटे रिंकू को लाकर मायके में पिता के घर रहने लगी थी। मंगलवार को आरती अपने मायके वालों के साथ सरायइनायत थाना के दलापुर गांव मौसी के यह शादी में गई थी। मंगलवार देर रात आरती अपने बेटे रिंकू को लेकर मायके रैनी पिता के घर लौट आई। बुधवार को सुबह फोन पर गांव के लोगों ने बताया की उनकी बेटी आरती फंसी के फंदे पर झूल गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। बेटी की मौत की घटना सुन पिता तीरथ राज आनन फानन में परिवार को लेकर अपने घर रैनी पहुंचे तो देखा बेटी आरती का शव संदिग्ध परिस्थित में फांसी पर घुटने के बल लटक रहा था। दरवाजा खुला था। यह दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची ग्रामीणों की मदद से आरती का शव फांसी से उतारकर लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया था। शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद आरती का शव लेकर परिजन गांव पहुंचे तो ग्रामीणों के साथ सड़क पर शव रख दिया और मांग करने लगे कि आरती के पति समेत उसके ससुराल के लोगों पर केस दर्ज होने के बाद ही शव का दाह संस्कार किया जाएगा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, मौसेरे भाई समेत चार दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया। बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्र ने बताया कि आरती के पति के मौसेरे भाई कुनाल को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।