Republic Day Celebrations Flag Hoisting and Cultural Programs in Holagarh बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक को सराहा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRepublic Day Celebrations Flag Hoisting and Cultural Programs in Holagarh

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक को सराहा

Gangapar News - होलागढ़ में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। एलआरएस विद्यालय में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' नाटक का मंचन हुआ, जिसे विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने सराहा। ब्लॉक परिसर में बीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 27 Jan 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक को सराहा

होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शैक्षिक संस्थानों, सरकारी दफ्तरों के अलावा विभिन्न निजी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोण किया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। एलआरएस विद्यालय में बच्चों की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक का मंचन किया गया जिसे मुख्य अतिथि विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने खूब सराहा।

ब्लॉक परिसर में बीडीओ ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सराय चंद्रभान उर्फ ओढ़रा आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस बाबूलाल पटेल की ओर से गर्भवती महिलाओं को फल दान देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र जायसवाल ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। एलआरएस विद्यालय में बच्चों की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की भावपूर्ण प्रस्तुति को खूब सराहा गया। मुख्य अतिथि विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने मां की रोल अदा करने वाली शिवांगी मिश्रा को मेडल देकर पुरस्कृत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।