Robbery Spree in Mauaima Thieves Steal Jewelry and Cash Worth Lakhs मऊआइमा में चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों का सामान समेटा , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRobbery Spree in Mauaima Thieves Steal Jewelry and Cash Worth Lakhs

मऊआइमा में चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों का सामान समेटा

Gangapar News - तिलई बाजार। मऊआइमा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 2 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
मऊआइमा में चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों का सामान समेटा

मऊआइमा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोरों ने ग्राम बोडीपुर धरौता निवासी सूर्य बलि पुत्र प्रभुनाथ के घर के पीछे छत के रास्ते चोर चढ कर कमरे में घुस कर अलमारी तोड़ कर उसमें रखा सोना चांदी के तमाम प्रकार के ज्वैलरी तथा पचास हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गए। एक सन्दूक को खेत में लेजाकर उसका ताला तोड़ कर जेवरात चोरी कर ले गए। सूर्यबलि का परिवार शुक्रवार को उठा तो चोरी की घटना से दंग रह गया। जिससे परिवार की महिलाएं रोने लगी। सूर्यबलि ने इसकी सूचना मऊआइमा पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर वापस लौट गयी। सूर्यबलि ने बताया कि चोरों ने नकदी सहित पांच लाख की चोरी की हैं। पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। उधर पडोसी गांव नया पुरवा निवासी अम्बिका प्रसाद पांडेय के यहां चोर घर के पीछे से चढ कर कमरे में घुस कर अलमारी में रखे नकदी सहित एक लाख की चोरी कर ले गए। एक रात में दो घरों में चोरी से ग्रामीणों में दहशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।