ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, बालक की दबकर मौत, तीन घायल
Gangapar News - शंकरगढ़/बारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सीमेंट प्लांट के समीप बुधवार सुबह एक तेज

थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सीमेंट प्लांट के समीप बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सिलिका सैंड लदे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार तेरह वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। क्षेत्र के बिहरिया की ओर से आ रहा एक सिलिका सैंड से भरा ट्रैक्टर जैसे ही सीमेंट प्लांट के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक भारी वाहन ट्रक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया।
ट्रैक्टर में सवार 13 वर्षीय चंदन आदिवासी पुत्र श्याम आदिवासी, निवासी बिहरिया, थाना शंकरगढ़, जिला प्रयागराज, ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर में सवार अन्य तीन लोग जिसमे 16 वर्षीय रूप पुत्री केसरी प्रसाद, नौ वर्षीय रूपेश पुत्र केसरी प्रसाद वा 18 वर्षीय नीलू पुत्री मोहित लाल को मामूली चोटें आईं। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शंकरगढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया गया। मामले में शंकरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक के पिता श्याम आदिवासी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि उनका पुत्र पैदल जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। फिलहाल शंकरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।