Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsResidents Demand Bridge Construction in Shukul Bazaar Due to Severe Accessibility Issues
अमेठी-अरही नाले पर नहीं है पुल
Gauriganj News - शुकुल बाजार में गोसाई, मत्ते पुरियन और दक्खिनगांव को जोड़ने वाले रास्ते पर अरही नाले पर पुल न होने से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में रास्ता बंद हो जाता है। ग्रामीणों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 16 May 2025 12:57 AM

शुकुल बाजार। गोसाई, मत्ते पुरियन और दक्खिनगांव को सीधे सुबेहा मार्ग से जोड़ने वाले रास्ते में अरही नाले पर पुल न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। ग्रामीण रमेश गिरि, जीतू शुक्ल, सफीक, शशि कुमार सहित अन्य लोगों ने जल्द पुल निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।