नहर में नहाते समय 15 वर्षीय किशोर डूबा
Gauriganj News - मुसाफिरखाना। शारदा सहायक नहर की जौनपुर ब्रांच में पिंडारा चौकी के पास मंगलवार की

मुसाफिरखाना। शारदा सहायक नहर की जौनपुर ब्रांच में पिंडारा चौकी के पास मंगलवार की अपरान्ह लगभग 4 बजे पिंडारा महाराज निवासी 15 वर्षीय किशोर नहर में स्नान करते समय डूब गया। मिली जानकारी के अनुसार पिंडारा महाराज निवासी शिवम (15) पुत्र राधेश्याम नहर के पास बकरी चराने अपने कुछ साथियों के साथ आया था। इसी दौरान वह नहर में नहाने लगा। नहाते समय वह पानी में डूब गया। साथी बच्चों ने घर पहुंचकर जब घटना की जानकारी परिजनों को दी तो वे रोते बिलखते घटनास्थल की तरफ भागे। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने नहर में काफी तलाश किया लेकिन डूबे शिवम का कोई पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंचे एसआई राजेश कुमार दीक्षित ने बताया कि नहर का पानी कम कराने का प्रयास किया जा रहा है। गोताखोरों को बुलाया गया है। नहर में डूबे शिवम की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।