बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर, एक घायल
Ghazipur News - गाजीपुर के सैदपुर में गंगा पुल पर एक बाइक चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। घायल साइकिल सवार को सैदपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया। मारूफपुर निवासी 35 वर्षीय विपिन यादव बाइक से अपने घर जा रहे...

गाजीपुर (सैदपुर)। सैदपुर से चंदौली को जोड़ने वाली गंगा पुल पर रविवार की देर रात बाइक चालक साइकिल में टक्कर मार दिया। राहगीरों ने उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी पर लाया। जहां इलाज के लिए चिकित्सकों के पास लाया गया। बता दे की जनपद चंदौली चहनियां स्थित मारूफपुर निवासी 35 वर्षीय विपिन यादव पुत्र भगवान दास रविवार की देर रात सैदपुर से अपने घर बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे साइकिल सवार से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार चोटिल हो गया। चिकित्सकों की ओर से इलाज किया जा रहा है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि इलाज किया जा रहा है। जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।