सड़क हादसे में मौधा के युवक की मौत
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मौधा निवासी 23 वर्षीय शैलेश विश्वकर्मा बाइक से

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मौधा निवासी 23 वर्षीय शैलेश विश्वकर्मा बाइक से मौसी को लेकर उसके घर जा रहा था। सोमवार की रात को जौनपुर के चंदवक बाजार में ट्रेलर के नीचे आ जाने से दोनों की मौत हो गई। मंगलवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। शैलेश भाजपा का बूथ अध्यक्ष भी था। मौधा गांव निवासी शैलेश विश्वकर्मा पुत्र रामदयाल विश्वकर्मा अपनी मौसी 50 वर्षीय शीला विश्वकर्मा निवासी दानगंज को पहुंचाने बाइक से जा रहा था। चंदवक थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के पास ट्रेलर के नीचे आ जाने से दोनों की मौत हो गई।
शैलेश दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था। भाई विवेक, मां गीता, पिता रामदयाल विश्वकर्मा व बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। बड़े भाई विवेक के शादी के तीसरे दिन ही छोटे भाई की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। शैलेश की मौत के बाद चाचा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सभाजीत विश्वकर्मा से भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय समेत अन्य भाजपा नेताओं ने दुख व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।