कहीं भी जाकर मर जाओ, नहीं तो हम मार देंगे, यूपी में पत्नी की धमकी से आहत एक और पति ने जान दी
अब यूपी के मैनपुरी में पत्नी की धमकी से आहत होकर एक पति ने आत्महत्या कर ली है। दोनों ने डेढ़ साल पहले ही परिवार की सहमति सेे लव मैरिज किया था।

यूपी में पत्नी के हाथों पतियों की हत्या और पत्नी की धमकी से आहत होकर सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऐसी ही घटना मैनपुरी से सामने आई है।एक और पति ने पत्नी की धमकी से आहत होकर सुसाइड कर लिया है। मैनपुरी के रहने वाले युवक ने डेढ़ साल पहले ही परिवार की सहमति से लव मैरिज किया था। युवक के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही युवती का कहीं और अफेयर हो गया था। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था। इसी बीच पत्नी ने युवक को कहीं भी जाकर मर जाने की बात कहते हुए हत्या की धमकी दे दी। इसी से आहत होकर युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवक के परिजनों की तरफ से पुलिस को किसी तरह की तहरीर अभी नहीं दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़िया निवासी 24 वर्षीय अंकुर की शादी 21 नवंबर 2023 को एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम मंगलपुर निवासी लक्ष्मी से हुई थी। दोनों स्कूल में भी साथ पढ़ते थे। स्कूल के पढ़ने के दौरान ही दोस्ती और फिर प्यार हुआ था। इसके बाद परिवार वालों की सहमति से शादी हो गई थी। युवक के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही लड़की ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। उसका कहीं और अफेयर चल रहा था। इस वजह से अपने मायके बार-बार चली जाती और पति से पैसों की डिमांड करती थी।
पिछले दिनों पति उसे लेने गया तो साथ आने से इनकार कर दिया। भाई का आरोप है कि ससुराल में उसकी पत्नी और सास ने कह दिया कि कहीं भी जाकर मर जाए। नहीं तो उसे मरवा देंगे। इसी से अंकुर बुरी तरह आहत था। सोमवार की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा
घटना की जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी फतेहबहादुर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।