Burglars Strike in Rupaidih Cash and Jewelry Worth Lakhs Stolen from Home कौड़िया में घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsBurglars Strike in Rupaidih Cash and Jewelry Worth Lakhs Stolen from Home

कौड़िया में घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी

Gonda News - रुपईडीह के पूरे बदाचक में मंगलवार रात चोरों ने एक घर में घुसकर 20 हजार रुपये की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित अनूप कुमार मिश्रा ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 14 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
कौड़िया में घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी

रुपईडीह, संवाददाता। कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के पूरे बदाचक में मंगलवार रात चोरों ने घर में घुसकर 20 हजार रुपये की नकदी और लाखों के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। पीड़ित अनूप कुमार मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी मारुडीह के मजरा पूरे बदाचक के निवासी अनूप कुमार मिश्रा के मुताबिक मंगलवार रात चोर उसके घर में घुस आए। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग सो रहे थे लिहाजा उन्हें चोरों के आने की भनक नहीं ली। अनूप के शिकायती पत्र के मुताबिक चोर सोने की चेन, तीन अंगूठी, चांदी के 33 सिक्के, चांदी का एक पाजेब व करधन सहित लाखों के आभूषण और 40 हजार की नकदी उठा ले गए।

बुधवार सुबह जानकारी होने पर उन्होंने इसकी शिकायत डायल 112 व स्थानीय पुलिस से की। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के साथ परिजनों व ग्रामीणों के आसपास तलाश करने पर चोरी का बक्सा,अटैची व कुछ कपड़ा गांव से 200 मीटर दूर दक्षिण तरफ रेलवे लाइन के पास बाग में पड़ा हुआ मिला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है।मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।