भूमि विवाद को लेकर सरेराह मारपीट करने पर केस दर्ज
Gonda News - धानेपुर में भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों सहित छह लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उसकी बैनामा शुदा भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की...

धानेपुर, संवाददाता। भूमि विवाद को लेकर क्षेत्र के सरेराह मारपीट करने और धमकाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उजैनी कला अड़बड़हा के रहने वाले रामतेज ने बताया कि उन्होंने खातेदार ननकी उर्फ सुशीला से रानीजोत में स्थित जमीन का बैनामा कराया था। उनका आरोप है कि विरमापुर थाना इटियाथोक निवासी विनोद कुमार तिवारी ने इसी जमीन का फर्जी बैनामा अपने पक्ष में करा लिया। और उसकी बैनामा शुदा भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की। यही नहीं रास्ते में रोककर मारपीट की स्थानीय पुलिस ने नहीं सुनी तब पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। पीड़ित के अनुसार 12 दिसंबर 2024 को वह गोंडा से घर लौट रहे थे। धानेपुर के बगुलही पुल के पास राधा स्वामी आश्रम के निकट विपक्षियों ने उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें मारा-पीटा। उन्हें धमकी दी कि जमीन से कब्जा हटा लें, नहीं तो गाड़ी चढ़ाकर मार डालेंगे। आरोपियों ने उनकी जेब से जरूरी कागजात और रुपये भी छीन लिए। शोर मचाने पर लोग जमा हो गए, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर विनोद तिवारी, राजेश तिवारी निवासी गण विरमापुर थाना इटियाथोक और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।