नवाबगंज में ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत
Gonda News - नवाबगंज में एक ग्रामीण शिव सरन प्रजापति (40) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पिछले एक साल में मां और पिता को खोने के बाद उनकी छह बेटियां माही (17), चंचल (13), अनामिका (10), अंशिका (09), सान्वी...

नवाबगंज, संवाददाता। अयोध्या-मनकापुर रेल ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर मंगलवार देररात ग्रामीण की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। सालभर पहले मां और अब पिता को खोने के बाद छह बेटियां रो-रोकर बेहाल हैं। थाना क्षेत्र पर्वती गांव के मुरावन पुरवा निवासी शिवसरन प्रजापति (40) अभिमन्यु की बुधवार की देर रात गांव के सामने गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों के अनुसार युवक बीते एक साल से अवसाद में चल रहा था। छह बेटियों के सिर से हटा मां-बाप का साया: हादसे के बाद मृतक शिव शरन की छह बेटियों के सिर पर से मां-बाप दोनों का ही साया हट गया। पिता के मौत के एक साल पहले मां की भी मौत हो गई थी। पत्नी के मौत के बाद से ही शिव शरन अवसाद में आ गया था। बेटियों की जिम्मेदारी से वह और चिन्ता में रहने लगा था। बेटियां माही (17), चंचल (13), अनामिका (10), अंशिका (09), सान्वी (08) और परी (05) हैं। पहले मां की मौत और उसके सालभर बाद पिता की मौत से पूरा परिवार बिखर गया है। घटना के बाद पूरा परिवार रो-रो कर बदहवास है। परिवार के बुजुर्ग और बेटियों के बाबा अभिमन्यु के बूढ़े कंधों पर अब सारी जिम्मेदारी आ चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।