बिजली का खंभा तोड़ने पर मुकदमा दर्ज
Gonda News - धानेपुर में एक बेकाबू स्कार्पियो ने बिजली के डबल पोल और ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जेई अजय कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ मामला...

धानेपुर, संवाददाता। शनिवार की देर रात बेकाबू चौपहिया वाहन की टक्कर से ट्रांसफार्मर सहित बिजली का डबल पोल धराशायी हो गया था। इससे आसपास की आपूर्ति ठप हो गई थी। जेई की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक व स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। मेहनौन विद्युत उपकेंद्र के जेई अजय कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी है। इसके मुताबिक धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रंट के मजरा खलिया गांव के पास लगा 11 हजार वोल्ट बिजली के डबल पोल से शनिवार की रात करीब डेढ बजे एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद डबल पोल सहित ट्रांसफार्मर सहित क्षतिग्रस्त होकर धराशाई हो गया।
जेई के मुताबिक घटना में हज़ारों का नुक़सान हुआ है। रात में ही लाइन मैन की ओर से सूचना मिली थी जिस पर रविवार को धानेपुर पुलिस को तहरीर दी गई थी । प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक व स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।