good news new train gift for ayodhya dham and kamakhya schedule also ready गुड न्‍यूज: अयोध्या धाम और कामाख्या के लिए नई ट्रेन की सौगात, शेड्यूल भी तैयार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news new train gift for ayodhya dham and kamakhya schedule also ready

गुड न्‍यूज: अयोध्या धाम और कामाख्या के लिए नई ट्रेन की सौगात, शेड्यूल भी तैयार

  • शेड्यूल में दी गई टाइमिंग पर नार्दर्न और पूर्वोतर रेलवे ने अपनी सहमति जता दी है। अंतिम स्वीकृति मिलते ही ट्रेन को कभी भी हरी झंडी दिखाई जा सकती है। शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे गोरखपुर आएगी, फिर यहां से प्रस्थान कर 10.10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, आशीष श्रीवास्‍तव, गोरखपुरWed, 26 Feb 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: अयोध्या धाम और कामाख्या के लिए नई ट्रेन की सौगात, शेड्यूल भी तैयार

New train for Ayodhya Dham and Kamakhya: अयोध्या धाम और शक्ति पीठ मां कामाख्या जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे से जल्‍द ही नई ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। डिब्रूगढ़ से चलकर कामाख्या, गोरखपुर और अयोध्या धाम होते हुए गोमतीनगर तक नई ट्रेन चलाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव भेजने के साथ ही शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है।

शेड्यूल में दी गई टाइमिंग पर नार्दर्न और पूर्वोतर रेलवे ने अपनी सहमति जता दी है। अब बोर्ड की अंतिम स्वीकृति मिलते ही ट्रेन को होली के बाद कभी भी हरी झंडी दिखाई जा सकती है। शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे गोरखपुर आएगी, फिर यहां से प्रस्थान कर 10.10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद दोपहर बाद 1.15 बजे ट्रेन गोमतीनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से जहां अयोध्या धाम और कामाख्या देवी जाने के लिए एक और ट्रेन बढ़ जाएगी, वहीं वर्तमान में डिब्रूगढ़ के लिए एकमात्र ट्रेन संचालित है।

ये भी पढ़ें:बदमाशों को सबक सिखाने में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं, अफसरों से दो टूक बोले CM योगी

शक्ति पीठ से अयोध्याम धाम को जोड़ने की योजना

कामाख्या शक्ति पीठ से अयोध्या धाम को जोड़ने की योजना में यह शेड्यूल तैयार किया गया है। बोर्ड ने मामले में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे को जल्द से जल्द प्रस्ताव देने को कहा था। बोर्ड के निर्देश में 21 फरवरी को प्रस्ताव तैयार कर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर गोरखपुर में सीएम योगी, भोर से कर रहे व्‍यवस्‍थाओं की निगरानी

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

नई ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलकर कामख्या, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी, हाजीपुर, छपरा ग्रामीण, गोरखपुर, अयोध्या होते हुए गोमतीनगर तक जाएगी। डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर के बीच की दूरी तय करने में ट्रेन को 40.30 घंटे का समय लगेगा। इस ट्रेन की औसत रफ्तार 47 किमी प्रतिघंटा होगी। इसमें जनरल, स्लीपर, एसी फर्स्ट, सेकेण्ड और थर्ड क्लास के कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।