Dr Jayant Kumar Joins as New AD Health in Gorakhpur एडी हेल्थ पद पर डॉ. जयंत कुमार ने किया ज्वाइन, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDr Jayant Kumar Joins as New AD Health in Gorakhpur

एडी हेल्थ पद पर डॉ. जयंत कुमार ने किया ज्वाइन

Gorakhpur News - गोरखपुर में डॉ. जयंत कुमार ने अपर निदेशक स्वास्थ्य के पद पर ज्वाइन किया। इससे पहले वे देवीपाटन मंडल में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य के रूप में कार्यरत थे। 1 मार्च से यह पद रिक्त था और निवर्तमान एडी हेल्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 9 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
एडी हेल्थ पद पर डॉ. जयंत कुमार ने किया ज्वाइन

गोरखपुर। अपर निदेशक स्वास्थ्य (एडी हेल्थ) के पद पर बुधवार को डॉ. जयंत कुमार ने ज्वाइन किया। वह इससे पहले देवीपाटन मंडल में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य के पद पर तैनात थे। वहां वह अपर निदेशक स्वास्थ्य का प्रभार भी देख रहे थे। जिले में अपर निदेशक का पद एक मार्च से ही रिक्त चल रहा था। निवर्तमान एडी हेल्थ डॉ. एनपी गुप्ता बीते 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए। उसके बाद से की एडी हेल्थ की तैनाती को लेकर कयासबाजी चल रही थी।। अब जाकर डॉ. जयंत कुमार ने एडी हेल्थ पद पर ज्वाइन किया है। मूल रूप से गोण्डा के रहने वाले डॉ. जयंत कुमार गोरखपुर सीएमओ के अधीन अस्पताल में 2008 से 2012 तक तैनात रह चुके हैं। बुधवार को सीएमओ डॉ. राजेश झा और एडिशनल सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने उनका स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।