भालोटिया खड़ी इलेक्ट्रिक मार्केट में स्कूटी में लगी आग
Gorakhpur News - गोरखपुर की थोक दवा मंडी भालोटिया में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। यह घटना विनय मेडिकल एजेंसी के सामने हुई। स्कूटी से धुआं निकलने के बाद व्यापारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। पुलिस को सूचना दे दी...

गोरखपुर। थोक दवा मंडी भालोटिया में सोमवार की शाम को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी मार्केट के खाली मैदान में खड़ी थी। दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र दूबे और सचिव आलोक चौरसिया ने बताया जाता है कि यह घटना विनय मेडिकल एजेंसी के सामने हुई। स्कूटी मालिक का अब तक पता नहीं चल सका है। स्कूटी मेडिकल एजेंसी के ठीक सामने खाली मैदान में खड़ी थी। शाम को स्कूटी से धुआं निकालने लगा। वह धू-धू कर जलने लगी। दवा व्यापारियों ने पानी और बालू फेंक कर स्कूटी की आग को बुझाने की कोशिश। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। इस दौरान वहां खड़ी दूसरी गाड़ियों को हटा दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।