पूर्व आयकर आयुक्त से इंग्लैंड के नंबर से 48 लाख की जालसाजी
Gorakhpur News - गोरखपुर में एक जालसाज गिरोह ने रिटायर संयुक्त आयकर आयुक्त संत प्रकाश को बिटक्वाइन में निवेश का झांसा देकर 47.87 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। फेसबुक पर विज्ञापन के माध्यम से जुड़े आयुक्त से कहा गया कि वह...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जालसाजों के गिरोह ने पूर्व संयुक्त आयकर आयुक्त को बिटक्वाइन में रुपये लगाकर अधिक मुनाफे का लालच देकर 47.87 लाख रुपये की जालसाजी कर ली। फेसबुक पर प्रचार के माध्यम से जुड़े आयुक्त को डॉलर में रुपये लगाने के लिए कहा गया और फिर वह बैंक खाते से उसी हिसाब से रुपये लगाते चले गए। मुनाफा एक करोड़ से अधिक दिखने पर उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की, तब उन्हें जालसाजी का एहसास हुआ। पीड़ित आयुक्त ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के बशारतपुर निवासी संत प्रकाश रिटायर संयुक्त आयकर आयुक्त हैं। गोरखपुर के अलावा गाजियाबाद गैस गोदाम गली बिस्ता में भी इनका आवास है। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि सात नवंबर 2024 को फेसबुक पर विज्ञापन के माध्यम से मुझे बिटक्वाइन में निवेश का झांसा दिया गया था, जिसमे 10 हजार निवेश करने पर लाखों रुपये कमाने का दावा किया गया था। एक फार्म में अपना विवरण भर दिया। इसके बाद इंग्लैंड के कई नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को इंग्लैंड की एक बड़ी कंपनी प्रतिनिधि बताया।
इसके बाद एक एप का लिंक भेजा गया। जिसमे डालर निवेश करने लगा। मुझे जूम मीटिंग में भी कनेक्ट किया जाता था। उन्होंने बताया कि झांसे में आकर 16 नवंबर 2024 से लेकर 05 फरवरी 2025 के बीच में 26 बार में अलग-अलग बैंकों से कुल 49 लाख 56 हजार रुपये विभिन्न बैंकों के खाता से कंपनी का खाते में निवेश किया। वर्तमान में 47 लाख 86 हजार रुपये कंपनी के खाते में निवेशित है। शुरू में लाभ दिखाकर बाद में कंपनी के सारे सदस्य लापता हो गए। न तो कॉल का उत्तर दिया जा रहा है ना ही रिफंड दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।