Gorakhpur Link Expressway Road Collapse Concerns Rise Over Quality Ahead of Monsoon पहली बारिश में ही टूटा लिंक एक्सप्रेस वे, कराई मरम्मत, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Link Expressway Road Collapse Concerns Rise Over Quality Ahead of Monsoon

पहली बारिश में ही टूटा लिंक एक्सप्रेस वे, कराई मरम्मत

Gorakhpur News - फोटो- छपिया में धंसकर फट गई थी सड़क, अब वायरल हो रही तस्वीर लिंक एक्सप्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 27 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
पहली बारिश में ही टूटा लिंक एक्सप्रेस वे, कराई मरम्मत

हरनही/जैतपुर,हिदुस्तान संवाद। मानसून के आगमन से पहले बारिश में गीडा थाना क्षेत्र के छपिया के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की सड़क धंसकर फट गई थी, जिसका कार्यदायी संस्था ने आनन-फानन में मरम्मत करा दिया। मरम्मत से पहले कुछ लोगों ने सड़क की तस्वीर ले ली थी, जो अब वायरल हो रही है। गनीमत है कि यह सड़क पर यातायात शुरू नहीं किया गया है। सड़क के बारिश में धंस जाने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि विभागीय अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दस फीट लम्बा, पांच फीट चौड़ा व दस फीट गहरा गड्ढा हो गया था।

मौके पर बिजली का खम्भा धस कर टेढ़ा हो गया था। डिवाइडर भी पूरी तरह से टूट गया था। चिंता है कि तेज बारिश में कहीं और भी सड़क धंस सकती है। 15 मई के आसपास ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लोकार्पण की तैयारी थी, लेकिन शासन से तिथि की घोषणा नहीं हुई। स्थानीय नागरिक रामकेश, हरीराम शर्मा,दिनेश कुमार,राजेश मौर्य,बालेकेश शर्मा समेत अन्य स्थानीय ने बताया पहली बारिश में ही एक्सप्रेस वे के गुणवत्ता की पोल खुल गई है। आनन फानन में गिट्टी व मिट्टी डालकर मरम्मत करा दिया। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में छपिया के पास बारिश में सड़क टूटने के बारे में जानकारी नहीं है। मंगलवार को इसकी जांच कराई जाएगी। पीपी वर्मा, अधिशासी अभियंता, यूपिडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।