उर्वरक विक्रेताओं के लिए दो विशेष प्रमाणन कोर्स शुरू, आवेदन मांगे
Gorakhpur News - गोरखपुर में कृषि विभाग द्वारा डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फार इनपुट डिलर्स (डीएईएसआई) और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन (आईएनएम) के तहत कोर्स चलाए जा रहे हैं। हाईस्कूल पास कोई भी व्यक्ति इन...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फार इनपुट डिलर्स (डीएईएसआई) योजना के तहत एक वर्षीय (48 साप्ताहिक प्रशिक्षण दिवस) कोर्स और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन (आईएनएम) के तहत कृषि विभाग 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन कर रहा है। इन कोर्सों का उद्देश्य उर्वरक डीलरों एवं इस व्यवसाय में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों को वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी से सशक्त बनाना है। हाईस्कूल उत्तीर्ण कोई भी व्यक्ति, इन कोर्सों के लिए पात्र है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतिम बैच के लिए डीएईएसआई कोर्स में 32 और आईएनएम कोर्स में 15 सीटें रिक्त हैं। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
योजना के फेसिलेटर अनिल सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इन कोर्स का प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी खाद-बीज एवं कृषि रक्षा रसायन बिक्री का कारोबार करने के लिए विभागीय लाइसेंस हासिल कर सकते हैं। यह लगेगा शुल्क डीएईएसआई कोर्स की कुल फीस 28,000 रुपये निर्धारित है, परंतु वैध उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र रखने वाले डीलर्स को 14,000 की छूट मिलेगी। वहीं, आईएनएम 15 दिवसीय कोर्स की फीस 12,500 रुपये निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।