Governor Anandiben Patel hosted a special dinner MLA from all parties including CM Yogi attended the dinner राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मेजबानी में विशेष रात्रिभोज, सीएम योगी समेत सभी दलों के विधायक हुए शामिल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Governor Anandiben Patel hosted a special dinner MLA from all parties including CM Yogi attended the dinner

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मेजबानी में विशेष रात्रिभोज, सीएम योगी समेत सभी दलों के विधायक हुए शामिल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मेजबानी में शुक्रवार को राजभवन में उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के सदस्यों का एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, सभापति विधान परिषद, अध्यक्ष विधानसभा, उप मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री सहित प्रदेश के विधानमण्डल के सदस्य सम्मिलित हुए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 1 March 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मेजबानी में विशेष रात्रिभोज, सीएम योगी समेत सभी दलों के विधायक हुए शामिल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मेजबानी में शुक्रवार को राजभवन में उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के सदस्यों का एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष विधानसभा सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश के सभी मंत्री सहित प्रदेश के विधानमण्डल के सदस्य सम्मिलित हुए। इस विशेष अवसर पर राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद भी किया।

यह आयोजन प्रदेश के राजभवन में इस प्रकार का पहला आयोजन था, जिसमें मंत्रियों और सभी दलों के विधायकों को एक मंच पर एकत्रित होने का अवसर प्राप्त हुआ। राजभवन में आयोजित इस ऐतिहासिक रात्रिभोज में सभी दलीय विधायकों के मध्य राजनीति से परे एक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ। प्रदेश में सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक राजनीति की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ें:गलत आरोपों में फंसाया गया…सपा ने उठाया जाहिद बेग के खिलाफ प्रताड़ना का मुद्दा
ये भी पढ़ें:नैमिषारण्य की 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होंगे देश-विदेश के श्रद्धालु

इससे पहले प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने लगभग घंटेभर विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने नवीन परिसर में प्रयोगशाला, निर्माणाधीन इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी भवन, सरदार पटेल एकात्मता केंद्र भवन, मल्टीपरपज लेक्चर हॉल परिसर (प्रथम तल), निर्माणाधीन कुलपति आवास, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी आवास एवं अन्य कार्यों का जायजा लिया। राज्यपाल ने निर्माणाधीन कार्यों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए।