half naked youth entered primary school with a bottle stuffed in jeans chased away children misbehaved with lady teacher जींस में बोतल खोंस प्राइमरी स्‍कूल में घुस गया अर्धनग्न युवक, बच्‍चों को भगाया; शिक्षिका से की बदसलूकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़half naked youth entered primary school with a bottle stuffed in jeans chased away children misbehaved with lady teacher

जींस में बोतल खोंस प्राइमरी स्‍कूल में घुस गया अर्धनग्न युवक, बच्‍चों को भगाया; शिक्षिका से की बदसलूकी

  • शिक्षिका ने युवक से वहां से जाने को कहा तो वह उल्‍टे शिक्षिका की ही ड्यूटी खत्‍म होने का हवाला देते हुए उनसे ही जाने को कहने लगा। युवक ने शिक्षिका को देर तक परेशान किया। इस दौरान वहां मौजूद एक अन्‍य शख्‍स बीच-बचाव कर युवक को वहां से जाने को कहता रहा।।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मेरठSun, 16 March 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
जींस में बोतल खोंस प्राइमरी स्‍कूल में घुस गया अर्धनग्न युवक, बच्‍चों को भगाया; शिक्षिका से की बदसलूकी

Primary School News: यूपी के मेरठ में एक युवक नशे में धुत होकर सरकारी प्राइमरी स्‍कूल में घुस गया। उसने अपनी टीशर्ट उतार दी थी और अर्धनग्न अवस्‍था में था। जींस में शराब की बोतल खोंचे स्‍कूल में घुसे युवक ने वहां पढ़े बच्‍चों को भगा दिया। इसके बाद स्‍कूल में मौजूद शिक्षिका से उसने देर तक बदसलूकी की। शिक्षिका ने विरोध किया तो नशे की हालत में वह उनसे मिड डे मील के बारे में पूछने लगा। शिक्षिका ने युवक से वहां से जाने को कहा तो वह उल्‍टे शिक्षिका की ही ड्यूटी खत्‍म होने का हवाला देते हुए उनसे ही जाने को कहने लगा। युवक ने शिक्षिका को देर तक परेशान किया।

इस दौरान वहां मौजूद एक अन्‍य शख्‍स बीच-बचाव कर नशे में धुत युवक को वहां से जाने को कहता रहा। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' वायरल वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी को दोस्‍तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने लगा पति, विरोध पर 3 तलाक

मामला, मेरठ के रोहटा क्षेत्र के एक स्‍कूल का बताया जा रहा है। घटना के दौरान स्‍कूल पर मौजूद रहीं शिक्षिका का कहना है कि वह सहायक अध्‍यापिका के पद पर कार्यरत हैं। वह स्‍कूल में बच्चों को पढ़ा रही थीं उसी दौरान नशे में धुत शिव नाम का युवक वहां आ गया। उसने स्‍कूल में हंगामा कर दिया। आते ही स्कूल में पढ़ाई बंद करा दी। वह स्कूल में बैठे बच्चों को भगाने लगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया उन्‍होंने इस मामले की शिकायत गांव के प्रधान से की थी। इस बारे में रोहटा के एसओ का कहना है आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:हाथरस में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद बवाल, गुस्‍साई भीड़ ने चलाए पत्‍थर

मैं गांव का हूं, स्‍कूल मेरा है

स्‍कूल में घुसा नशे में धुत युवक लगातार शिक्षिका पर चिल्‍लाए जा रहा था। उसने शिक्षिका से नशे की हालत में कहा कि बच्‍चों को खाने में क्‍या दिया है? शिक्षिका ने उसे जवाब देने की कोशिश की तो वह और‍ चिल्‍लाने लगा। उसने कहा कि यह उसका गांव है और स्‍कूल गांव का है। उसने अपना वीडियो बनाए जाने पर भी गुस्‍सा दिखाया। एक बार उसने मोबाइल छीनने की कोशिश भी की लेकिन बीच बचाव कर रहे युवक और एक-दो अन्‍य लोगों ने उसे हटा दिया। युवक देर तक शिक्षिका के ऊपर चिल्‍लाता और उन्‍हें घूरता रहा।