husband forced his wife to sleep with his friends gave her triple talaq on protest made the obscene video viral पत्‍नी को दोस्‍तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने लगा पति, विरोध पर 3 तलाक; वायरल कर दिया अश्लील वीडियो, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband forced his wife to sleep with his friends gave her triple talaq on protest made the obscene video viral

पत्‍नी को दोस्‍तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने लगा पति, विरोध पर 3 तलाक; वायरल कर दिया अश्लील वीडियो

  • महिला का आरोप है कि उसने पति के दोस्तों और भाइयों से संबंध बनाने से मना किया तो पति ने 3 तलाक देकर घर से निकाल दिया। फिर एक सुबह वह जबरन उसके किराए के घर में घुस आया। उसने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मुरादाबादSun, 16 March 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
पत्‍नी को दोस्‍तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने लगा पति, विरोध पर 3 तलाक; वायरल कर दिया अश्लील वीडियो

उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में महिला ने पति के दोस्तों और भाइयों से संबंध बनाने से मना किया तो पति ने मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। बाद में उसके किराये के मकान पर जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब उसने इसकी शिकायत आरोपी के घर जाकर की तो उसके भाईयों ने भी मारपीट कर दुष्कर्म की कोशिश की। शिकायत पर मझोला पुलिस ने पति समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना मझोला के खदाना चौकी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते दिनों एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसका निकाह जुलाई 2019 में थाना क्षेत्र के ही गांव निवासी युवक से हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि 27 जनवरी 2025 को सुबह करीब सवा 11 जे आरोपी पति जबरन उसके घर में घुस आया। आरोपी ने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी से बताने पर जान से मारने की ध्माकी देकर चला गया।

ये भी पढ़ें:तुम मेरे पति से पैदा करो बच्‍चा, पत्‍नी ने नौकरानी की गर्दन पर चाकू रख कराया रेप

इसके बाद 30 जनवरी और 6 फरवरी को भी आरोपी ने पीड़िता के साथ उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। उसकी वीडियो और फोटो भी बनाकर वायरल कर दी। पीड़िता के अनुसार उसने आरोपी के घर जाकर उसकी शिकायत की तो उसके भाईयों ने भी मारपीट कर गैंगरेप का प्रयास किया, जिसके बाद उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें:ठेकेदार को खुश करने के लिए दबाव बना रहा था पति, देवरों ने की रेप की कोशिश

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पति दो बार उसका गर्भपात भी करा चुका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने मझोला पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति और उसके तीन भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।