ठेकेदार को खुश करने का दबाव बना रहा था पति, देवरों ने की रेप की कोशिश; महिला ने दर्ज कराई FIR
- पति ने उस पर अपने ठेकेदार को खुश करने का दबाव बनाया। पति की गैरमौजूदगी में दो देवरों ने चाकू के बल पर रेप करने की कोशिश की। शिकायत करने पर ससुराल वालों ने उनसे मारपीट की और फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। दुपट्टे से गला कसकर उनकी हत्या करने की कोशिश भी की गई।

यूपी के बरेली में एक महिला ने अपने पति, देवरों और ससुराल वालों पर सनसनीखेज आरोप लगाकर सबको चौंका दिया है। महिला का कहना है कि उसका पति उस पर अपने ठेकेदार को खुश करने का दबाव बनता है। उसके देवर उससे रेप की कोशिश करते हैं। इन सब अत्याचारों का विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता है। अंतत: नाराज होकर पति ने उसे तीन तलाक तक दे दिया है। इस मामले में महिला ने इज्जतनगर थाने में पति समेत 12 पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरेली के शेरगढ़ क्षेत्र की रहने वाली इस महिला का कहना है कि उसकी शादी छह साल पहले इज्जतनगर के गांव शिकारपुर चौधरी में हुई थी। शादी के बाद ही ससुराल वाले बुलेट बाइक और दो लाख के लिए प्रताड़ित करने लगे। बेटे के जन्म के बाद भी ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। पति ने उस पर अपने ठेकेदार को खुश करने का दबाव बनाया और विरोध करने पर पति काम करने कर्नाटक चला गया। पति की गैरमौजूदगी में दो देवरों ने चाकू के बल पर रेप करने की कोशिश की।
शिकायत करने पर ससुराल वालों ने उनसे मारपीट की और फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। दुपट्टे से गला कसकर उनकी हत्या करने की कोशिश भी की गई, लेकिन मायके वालों के पहुंचने पर वह बच गईं। इस मामले में उन्होंने थाना इज्जतनगर में पति समेत ससुराल पक्ष के 12 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
छात्र की हरकतों से परेशान एडमिन ने छोड़ दी नौकरी
वहीं बरेली के ही हाफिजगंज क्षेत्र के एक कॉलेज में एक मनचले छात्र की छेड़छाड़ से परेशान कॉलेज की एडमिन ने नौकरी छोड़ दी। घटना की रिपोर्ट एडमिन के पति की ओर से की गई शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद आरोपी छात्र के खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बरेली की युवती के पति ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पत्नी हाफिजगंज के एक कॉलेज में एडमिन पद पर कार्य करती थी। कॉलेज का छात्र अजय पाल उसकी पत्नी को परेशान करता था। वह उस पर बात करने को दबाव बनाता था। अगर वह बात नहीं करती थी तो गाली गलौज करता था। परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी। उसके बाद वह उसे मोबाइल पर कॉल और मैसेज कर परेशान करने लगा। उसने जानकारी अपने पति को दी। एडमिन के पति की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी छात्र अजय कुमार निवासी मुड़ापांडे जनपद मुरादाबाद के खिलाफ थाना हाफिजगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।