job promiser turned out to be a stranger took the girl to a deserted place and raped her नौकरी का वादा करने वाला निकला वहशी, लड़की को कार से सुनसान जगह ले जाकर किया रेप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़job promiser turned out to be a stranger took the girl to a deserted place and raped her

नौकरी का वादा करने वाला निकला वहशी, लड़की को कार से सुनसान जगह ले जाकर किया रेप

  • पीड़िता के अनुसार सलीम नाम के युवक से नौकरी लगवाने को लेकर फोन पर बातचीत हुई थी। उसने अस्पताल में नौकरी लगवाने की बात कही। सोमवार को सलीम ने उसे भोजपुर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर चौराहे पर बुलाया। दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता वहां पहुंची तो आरोपी कार लेकर आया युवती को बिठाकर सुनसान रास्ते पर ले गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिटी, मुरादाबादWed, 12 March 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
नौकरी का वादा करने वाला निकला वहशी, लड़की को कार से सुनसान जगह ले जाकर किया रेप

Rape in the name of job: यूपी के मुरादाबाद में नौकरी खोज रही अमरोहा की एक लड़की के साथ बड़ा धोखा हो गया। इस लड़की की फोन पर दूसरे समुदाय के एक युवक से बात हुई जिसने उसे अस्‍पताल में नौकरी दिलाने का वादा किया। नौकरी का वादा कर युवक ने लड़की को मुरादाबाद के भोजपुर क्षेत्र के इस्लामनगर चौराहे पर बुलाया। वहां से उसे कार में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गया और दुष्कर्म किया। बाद में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर भोजपुर थाना पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

अमरोहा जिले के अमरोहा देहात थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रोजगार की तलाश में है। पीड़िता के अनुसार 3-4 दिन पहले सलीम नाम के युवक से नौकरी लगवाने को लेकर फोन पर बातचीत हुई थी। उसने अस्पताल में नौकरी लगवाने की बात कही। आरोप लगाया कि सोमवार को आरोपी सलीम ने उसे भोजपुर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर चौराहे पर बुलाया।

ये भी पढ़ें:अपने विधायकों की परफार्मेंस से बेचैन सपा, संभावित बागी समय रहते होंगे चिह्नित

दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता वहां पहुंची तो आरोपी कार लेकर आया युवती को बिठाकर सुनसान रास्ते पर ले गया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने कार में ही छेड़छाड़ और अश्लीलता शुरू कर दी। उसकी ऐसी हरकतों से वह हैरान रह गई। लड़की का कहना है कि उसने बल भर युवक को अपने साथ ऐसी हरकतें करने से रोका लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा।

ये भी पढ़ें:देह व्‍यापार कराने में गोरखपुर में होटल संचालक अरेस्‍ट, 4 होटलों की जारी है जांच

गंदी हरकतों से मना करने पर युवक ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी। उसने चुप रहने को कहा और फिर रेप किया। रेप के बाद लड़के ने धमकाया कि किसी से भी इस घटना की शिकायत की तो वह जान से मार देगा। इस तरह की धमकी देते हुए वह लड़की को इस्लामनगर चौराहे पर छोड़कर भाग गया। इसके बाद पीड़ित लड़की ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। एसएचओ भोजपुर शरद मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सलीम के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्‍द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।