love sex and dhokha haryana woman gang raped in meerut served by lover in front of friends लव, सेक्‍स और धोखा, हरियाणा की महिला से मेरठ में गैंगरेप; प्रेमी ने ही परोस दिया दोस्‍तों के सामने, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़love sex and dhokha haryana woman gang raped in meerut served by lover in front of friends

लव, सेक्‍स और धोखा, हरियाणा की महिला से मेरठ में गैंगरेप; प्रेमी ने ही परोस दिया दोस्‍तों के सामने

  • वह तलाकशुदा है, यह जानते हुए भी उस युवक ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। अपने बच्चे के भविष्य की खातिर उसने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। एक दिन मौका पाकर पार्टी के बहाने अपने दोस्तों को भी होटल में बुला लिया। इसके बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर इन सभी ने उसका रेप किया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मेरठ। हिन्‍दुस्‍तानWed, 4 Dec 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on
लव, सेक्‍स और धोखा, हरियाणा की महिला से मेरठ में गैंगरेप; प्रेमी ने ही परोस दिया दोस्‍तों के सामने

Gang Rape in Meerut: लव, सेक्स और धोखे की शिकार हरियाणा की एक महिला ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर अपने दोस्तों के सामने परोस दिया। लंबे समय से वह उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण करते आ रहे हैं। पुलिस ऑफिस पहुंची महिला ने बताया कि वह हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही थी। वहां एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी।

वह तलाकशुदा है, यह जानते हुए भी उस युवक ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। अपने बच्चे के भविष्य की खातिर उसने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। वह उसे परिवार से मिलाने की बात कहकर अपने घर कंकरखेड़ा ले आया लेकिन परिवार ने उसे अपनाने से मना कर दिया। इसके बाद भी वह युवक शादी की जिद करता रहा। उसे लेकर होटल में रहने लगा। वहां उसकी मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब 1.5 लाख रुपये हड़प लिए। एक दिन मौका पाकर पार्टी के बहाने अपने दोस्तों को भी होटल में बुला लिया।

इसके बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर इन सभी ने उसका रेप किया। बेटे की हत्या करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। परेशान होकर वह मदद की गुहार लगाने आई है। एसएसपी ने जांच सीओ दौराला को सौंपी है।