जांच के दौरान इस्पात फैक्ट्री में हादसे, दो भट्ठी हेल्पर सहित तीन घायल
Hamirpur News - हमीरपुर। संवाददाता भरुआ सुमेरपुर स्थित इस्पात फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम पड़े स्टेट जीएसटी

हमीरपुर। संवाददाता भरुआ सुमेरपुर स्थित इस्पात फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम पड़े स्टेट जीएसटी टीम के छापे के बाद से अचानक हादसे बढ़ गए। रात में डीसीएम की चपेट में आकर फैक्ट्री का एक मजदूर घायल हो गया। जबकि शनिवार की सुबह स्क्रैप गलाते समय भट्ठी में आए उबाल से दो भट्ठी हेल्पर झुलस गए। इसमें एक की हालत गंभीर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। अचानक से हुए इन हादसों को जांच प्रभावित करने की नजर से भी देखा जा रहा है। शुक्रवार की शाम चार गाड़ियों से इस्पात फैक्ट्री में स्टेट जीएसटी टीम की छापेमारी हुई।
पहले इसे इनकम टैक्स की पुरानी जांच को आगे बढ़ाने की कार्रवाई बताया गया, लेकिन सुबह स्टेट जीएसटी टीम की छापेमारी की पुष्टि हुई। इधर, रात में ही टीम की जांच के दौरान एक डीसीएम की चपेट में आकर फैक्ट्री का मजदूर घायल हो गया। इससे कुछ देर के लिए फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में काम भी लगातार होता रहा। शनिवार सुबह की शिफ्ट समाप्त होने में करीब डेढ़ घंटे का समय बचा था। इसी बीच सुबह 6.30 बजे के आसपास भट्ठी में गलाए जा रहे स्क्रैप में तेजी से उबाल आ गया और गरम लोहा भट्ठी से बाहर निकलकर फैल गया। इसकी चपेट में आकर भट्ठी के दो हेल्पर 41 वर्षीय उमेश पुत्र गिरधारी निवासी सोनापाली थाना नगरा जिला बलिया और 31 वर्षीय उदयभान पुत्र रामगोपाल निवासी पहरा थाना कबरई जनपद महोबा झुलस गए। हादसे के बाद फैक्ट्री का इमरजेंसी सायरन गूंजने लगा। इससे फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। आनन-फानन में दोनों घायलों को सीधा जिला अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। दोनों हेल्पर खतरे से बाहर दोनों हेल्परों को लेकर कानपुर गए अजय सिंह ने आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान को दूरभाष पर बताया कि उमेश ज्यादा झुलसा है, जिसे कानपुर में भर्ती कराया गया है। दूसरे युवक की उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। दोनों हेल्पर खतरे से बाहर हैं। हादसे या फिर जांच प्रभावित करने की कोशिश सुबह 6.30 बजे के आसपास जब हादसा हुआ तब फैक्ट्री के अंदर स्टेट जीएसटी की टीम जांच करने में जुटी हुई थी। हादसे के बाद टीम के लोग भी घटना स्थल तक पहुंच गए। हालांकि थोड़ी देर में चीजें सामान्य होने के बाद टीम ने फिर से जांच शुरू कर दी। इन हादसों को जांच प्रभावित करने की नजर से भी देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।