पहिया निकलने से अनियंत्रित कार पलटी, चालक की मौत
Hamirpur News - शुक्रवार की सुबह 10 बजे राठ-हमीरपुर मार्ग में निवादा-छानी के बीच तेज रफ्तार कार का पिछला एक पहिया निकल जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार सवार दो सगे भाई घायल हो गए। इलाज को सदर...
शुक्रवार की सुबह 10 बजे राठ-हमीरपुर मार्ग में निवादा-छानी के बीच तेज रफ्तार कार का पिछला एक पहिया निकल जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार सवार दो सगे भाई घायल हो गए। इलाज को सदर अस्पताल ले जाते समय कार चालक की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
राठ कस्बा निवासी कपिल सक्सेना अपने भाई सौरभ सक्सेना के साथ किसी कार्य से सुबह मुख्यालय के लिए निकला था। निवादा-छानी के बीच इनकी तेज रफ्तार कार का पिछला एक पहिया निकल जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार कपिल चला रहा था। इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर बिवांर पुलिस ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया।
इंगोहटा के समीप एम्बुलेंस में कपिल (24) की हालत बिगड़ गई। लिहाजा उसे एम्बुलेंस चालक ने उपचार के लिए कस्बे के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाई की मौत की खबर सुनकर एम्बुलेंस में साथ आए सौरभ ने रोना शुरू कर दिया। किसी तरह से स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे संभाला। इसके बाद उसने घटना से परिजनों को अवगत कराया। घटना की सूचना पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।