Agarwal Mahasabha Supports Marriages with Household Items and Financial Aid अग्रवाल महासभा ने तीन कन्याओं को विवाह के लिए की आर्थिक मदद, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAgarwal Mahasabha Supports Marriages with Household Items and Financial Aid

अग्रवाल महासभा ने तीन कन्याओं को विवाह के लिए की आर्थिक मदद

Hapur News - महासभा ने समाज की तीन कन्यायाओं के विवाह में दैनिक उपयो का घरेलू सामान और आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अग्रवाल महासभा के प्रधान ललित कुमार छावनी वालों

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 8 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
 अग्रवाल महासभा ने तीन कन्याओं को विवाह के लिए की आर्थिक मदद

अग्रवाल महासभा ने समाज की तीन कन्यायाओं के विवाह में दैनिक उपयो का घरेलू सामान और आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

अग्रवाल महासभा के प्रधान ललित कुमार छावनी वालों ने बताया कि अग्रवाल महासभा द्वारा प्रति माह समाज की लगभग 100 विधवा महिलाओं को 500 रपये प्रति माह विधवा महिला पेंशन की सहायता करता है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को नेहा , ईशा, आशिका की शादी में दैनिक उपयोग का घरेलू सामान व आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पूरा प्रयास है कि बेहतर से बेहतर कार्य किया जाए। समाज के लोगों की आवाज को उठाकर उनकी मदद की जाए।

इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी , मंत्री सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष विमेश गोयल, सदस्य आशीष विजय गुप्ता एवम् अग्रवाल महासभा महिल मंच की प्रधान अर्चना कंसल, कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल, स्वाति गोयल, आंचल सिंघल, सुची अग्रवाल अनू गुप्ता प्रमिला अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।