Businessman missing in suspicious condition from Delhi-Lucknow highway दिल्ली-लखनऊ हाईवे से संदिग्ध हालत में व्यापारी लापता, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBusinessman missing in suspicious condition from Delhi-Lucknow highway

दिल्ली-लखनऊ हाईवे से संदिग्ध हालत में व्यापारी लापता

Hapur News - गाजियाबाद से होजरी का सामान लेने गया व्यापारी लौटते समय संदिग्ध हालत में लापता हो गया। परिजनों ने हापुड़-गाजियाबाद के बीच हाईवे पर तलाश की। परंतु...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 1 Oct 2020 03:04 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-लखनऊ हाईवे से संदिग्ध हालत में व्यापारी लापता

हापुड़। वरिष्ठ संवाददाता

गाजियाबाद से होजरी का सामान लेने गया व्यापारी लौटते समय संदिग्ध हालत में लापता हो गया। परिजनों ने हापुड़-गाजियाबाद के बीच हाईवे पर तलाश की। परंतु देररात 12 बजे तक जानकारी नहीं मिल पाई। परिजनों ने हापुड़ और मसूरी थाने में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार धनोरा निवासी ज्ञानेंद्र त्यागी थाना हापुड़ देहात इलाके में स्वर्ग आश्रम रोड पर कपड़ों की दुकान करता है। बताया गया है कि बुधवार को वह होजरी का सामान लेना गाजियाबाद गया था। गाजियाबाद से लौटते समय ज्ञानेंद्र ने रात करीब साढ़े सात बजे अपनी पत्नी को बताया डासना के पास बाइक खराब हो गई है। उसके बाद ज्ञानेंद्र का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। दो घंटे बाद भी जब ज्ञानेंद्र घर नहीं लौटा उसके परिजन खोजते हुए गाजियाबाद तक पहुंच गए। परंतु उसका कहीं भी कोई पता नहीं लग पाया। गाजियाबाद से हापुड़ तक सभी थाना पुलिस में ज्ञानेंद्र की कोई लोकेशन नहीं मिल पाई। जिसके बाद उनके परिजनों ने थाना मसूरी और हापुड़ में तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।