हापुड़ : बदमाशों ने की दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग, पीड़िता से मिले एसपी
Hapur News - हापुड़ में मंगलवार को एक स्कूटी सवार मां और बेटी से बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चेन लूट ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी ने पीड़ित महिला से मुलाकात...

हापुड़। नगर क्षेत्र की एसएसवी पुलिस चौकी क्षेत्र के अपना घर कॉलोनी में मंगलवार दोपहर स्कूटी सवार मां व बेटी से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चेन लूट ली थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। उधर मंगलवार रात एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पीड़ित महिला के घर पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी ली। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी संगीता ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी छह वर्षीय पुत्री के साथ स्कूटी से मोहल्ला शंभूपुरा स्थित अपनी मोबाइल की दुकान पर गई थी। दोपहर करीब तीन बजे वह स्कूटी पर पुत्री के साथ घर वापस लौट रही थी। अपना घर कालोनी के मुख्य मोड़ पर पहुंचने के बाद पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। घटना के दौरान वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई। इस दौरान वह और पुत्री घायल हो गईं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं मंगलवार देर रात एसपी ज्ञानंजय सिंह पीड़ित महिला के घर पहुंचे। उन्होंने महिला से घटना की जानकारी ली। पीड़िता को आश्वासन दिया कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द वारदात का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े स्कूटी सवार महिला से चेन लूट की संगीन वारदात का पर्दाफाश करने में कोतवाली पुलिस की टीम जुट गई है। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।